SONE GANGA SARASWATI SANGAM, ARA [BIHAR]
सोन गंगा सरस्वती संगम
ये संगम भोजपुर के बिंदगावा गांव के पास सोन नदी में है,जहाँ गंगा ,सोन और सरस्वती का मिलन होता है । इस संगम को बिहार का एक बहुत ही महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल माना जाता है।संगम को देखने पर तीनों नदियों [गंगा ,सोन ,सरस्वती ]का पानी स्पस्ट रूप से अलग -अलग दिखाई पड़ता है। इस संगम को देखने के लिए आस पास और कई जगहों से बहुत सारे लोग आते है। इस संगम का नजारा बहुत ही अनोखा और अद्भुत होता है। गंगा अस्नान के दिन इस संगम तट पर हर वर्ष मेला लगता है। इस पवित्र दिन पर बहुत भारी मात्रा में सृद्धालु स्नान करके पुण्य -लाभ कमाते है। सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण पर लोग यहा स्नान के लिए आते है और खुद को पवित्र करते है। कई लोग तो यहा पिकनिक के लिए भी आते है। इस संगम का अपने आप में एक बहुत बड़ा महत्व है।
अगर कभी भी कोई आरा जाए तो उसे इस अद्भुद अस्थल का एक बार जरूर दीदार करना चाहिए और अपने जीवन का कुछ वक़्त इस पावन और अनोखे अस्थल पे बिताना चाहिए।
Comments
Post a Comment